मोदीनगर
दिल्ली मेरठ मार्ग पर राजचौपले के निकट एक एटीएम मशीन में शातिरों ने युवक का डेबिट कार्ड बदलकर उनके खाते से दो लाख रुपये निकाल लिये। रकम कई किस्तों में निकाली गई। पीड़ित ने मोदीनगर थाने में शिकायत दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र की देवेंद्रपुरी कालोनी के राजपाल सिंह का जेनरेटर का व्यापार है। उनका शहर के एक बैंक में खाता है। वे बुधवार को एटीएम मशीन से रुपये निकालने के लिए गये थे। इस दौरान पहले से ही वहां कुछ आरोपित खड़े थे। उन्हाेंने एटीएम मशीन खराब होने का हवाला देते हुए उनसे डेबिट कार्ड मांगा। मदद के बहाने आरोपियों ने उन्हें बातों में लगाया। इसी बीच उनका डेबिट कार्ड लेकर फर्जी कार्ड उन्हें थमा दिया। घर पहुंचने पर राजपाल के मोबाइल पर खाते से दो लाख रुपये कटने के मैसेज आए। इसके बाद उन्होंने डेबिट कार्ड देखा तो वह बदला हुआ था। तब जाकर उन्हें ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित ने तुरंत बैंक कस्टमर केयर पर काल कर डेबिट कार्ड को ब्लाक कराया। थाने में आरोपितों के खिलाफ शिकायत दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी।