मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र की गुरुनानकपुरा कालोनी में किराना की दुकान से सामान चोरी करने के विरोध पर दबंग ने दुकानदार को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के दुकानदारों ने उन्हें किसी तरह बचाया। पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है। गुरुनानकपुरा कालोनी में कपिल की किराना की दुकान है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह एक व्यक्ति दुकान पर सामान खरीदने के लिए आया। उसने नमकीन मांगी। जब कपिल नमकीन लेने गए तो आरोपित ने वहां रखा बिस्किट का डिब्बा चोरी कर लिया। ऐसा करता देख दुकानदार ने उन्हें देखा और विरोध करने लगे। आरोप है कि इसी बात से आरोपित भड़क गया आैर उनसे गाली-गलौज करने लगा। इतना ही नहीं, आरोपित ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। बुरी तरह पीटा। किसी तरह आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया। इसी बीच आरोपित मौका पाकर फरार हो गया। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में छानबीन शुरू कर दी है।