मोदीनगर
निवाड़ी थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला पड़ोसी युवक पर अश्लील हरकत व मारपीट करने का आरोप लगाया है। डर के कारण महिला कई दिनों से आपने घर से बाहर नहीं निकल रही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। एक गांव निवासी एक महिला परिवार सहित रहती है। महिला अपने पति के साथ बाजार से सामान लेने के लिए जा रही थी। जब वह बीच रास्ते पर पहुंचे तो आरोपी युवक ने रोककर अश्लील हरकत करने लगा और गंदी गंदी गाली दी। छेड़छाड़ का विरोध करने मारपीट कर घायल कर दिया। महिला का आरोप है कि डर के चलते घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है। महिला ने इस संबंध में निवाड़ी थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।