मोदीनगर

बेसहारा पशुओं के आतंक समेत तमाम समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को तहसील पर हंगामा किया। पदाधिकारी तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर ही दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद एसडीएम डा. पूजा गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने जल्द समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन दिया। सुबह करीब 11 बजे पदाधिकारी मोदीनगर तहसील पहुंचे थे। उन्होंने किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि खेतों में बेसहारा पशुओं के आतंक से बुरी तरह परेशान आ चुके हैं। आए दिन किसी ना किसी के खेत में जाकर पशु फसलों को नष्ट कर देते हैं। इसके अलावा मोदी शुगर मिल पर किसानों का 100 करोड़ से अधिक बकाया है। अभी तक भुगतान नहीं कराया गया है, जबकि त्योहार सिर पर हैं। उन्होंने कहा कि खेतों में बिजली के तार जर्जर हालत में है। आए दिन हादसे का खतरा बना रहता है। जर्जर सड़कों का भी किसानों ने मुद्दा उठाया। करीब तीन घंटे तक पदाधिकारी धरने पर रहे। उन्होंने चेतावनी दी यदि जल्द सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। संचालन विनीत त्यागी ने किया। इस मौके पर हैप्पी त्यागी, अनुज त्यागी, आशु त्यागी, नरेंद्र त्यागी, आमिर, अमजद, मोहसिन खान, आरिफ खान, धर्मवीर सिंह, मनोज त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *