- -आसपास के जिले के थानों में जाकर पुलिस टीम कर रही शिनाख्त की कोशिश
मोदीनगर
थाना क्षेत्र के गाव खंजरपुर में ईख के खेत में महिला के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस आसपास के जिलों में महिला की शिनाख्त के लिए दौड़ रही है। इतना ही नहीं, जिस जगह शव मिला, वहां पिछले दो दिन में रात के समय एक्टिव रहे मोबाइल नंबर की भी पुलिस कुंडली खंगाल रही है। अभी शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं आई है। उसी से मौत का सही कारण पता चलेगा। फिलहाल बिना शिनाख्त पुलिस के लिए घटना अनसुलझी पहेली ही है। एसीपी मामले की मानिटरिंग कर रहे हैं। देहात एसओजी को भी इसमें लगाया गया है।
बृहस्पतिवार सुबह खंजरपुर गांव के किसान मंजीत के खेत में ईंख बांधने के लिए कामगार पालू गया था। इस बीच उनकी नजर महिला के शव पर गई। शव क्षत-विक्षत हालत में था। कपड़े भी अस्तव्यस्त थे। चेहरे पर खून के निशान थे। साथ ही गले पर भी चोट के निशान थे। ऐसे में पूरी आशंका है कि हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्यों को इकट्ठा किया। शिनाख्त के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई। टीमें हापुड़, मेरठ, नोएडा, मुजफ्फरनगर, बागपत समेत आसपास के जिलों में शुक्रवार को पहुंची। वहां थानों में दर्ज गुमशुदगी से महिला के मिलान की कोशिश की। लेकिन कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी। पुलिस आसपास के गांवों में भी लोगों से संपर्क कर रही है। तिबड़ा रोड पर कुछ जगहों पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। देर रात गुजरने वाले लोगों से भी पुलिस ने बात की। लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसे में यह तो साफ है कि महिला स्थानीय नहीं है। कहीं बाहर की ही रहने वाली है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शिनाख्त के प्रयास जारी है। टीमों को आसपास के जिलों में रवाना किया गया है। शिनाख्त के बाद ही घटनाक्रम की गुत्थी सुलझ सकेगी।
