मोदीनगर
काला दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को शहर में छात्रों ने जुलूस निकाला। मुलतानीमल मोदी डिग्री कालेज से शुरू होकर जुलूस राज चौपले होते हुए गोविंदपुरी पर समाप्त हुआ। बड़ी संख्या में छात्रों ने जुलूस में हिस्सा लिया। छात्र एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। अग्रसेन पार्क पर जुलूस खत्म कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरक्षण विरोधी आंदोलन में पुलिस की गोली से लगने से मृत छात्रों को बलिदानी का दर्जा दिलाने की मांग की गई। इस दौरान जाम की स्थिति भी बनी। वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। हालांकि, पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। 26 सितंबर 1990 को मोदीनगर में आरक्षण विरोधी आंदोलन चल रहा था। जिसमें छात्रों ने भी हिस्सा लिया था। स्थिति काबू से बाहर आने पर पुलिस ने गोली चला दी थी। पुलिस की गोली लगने से छात्र संजय कौशिक व युवराज सिंह की मौत हो गई थी। छात्र उसी दिन से 26 सितंबर को मोदीनगर में काला दिवस के रुप में मनाते हैं। हाथ में काल पट्टी बांधकर जुलूस निकालते हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को भी जुलूस निकाला गया। छात्रों ने पहले मुलतानीमल मोदी डिग्री कालेज में छात्र युवराज सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जुलूस शुरू किया। इसके बाद गोविंदपुरी में छात्रों संजय कौशिक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फिर सभी छात्र अग्रसेन पार्क पर एकत्र हुए। वहां तहसीलदार मोदीनगर व नगरपालिका चेयरमैन पहुंचे। छात्र नेता अर्जुन चौधरी ढिढाला ने कहा कि लंबे समय से दोनों छात्रों को बलिदानी का दर्जा दिलाने की मांग उठाई जा रही है। लेकिन अधिकारियों का इस और ध्यान नहीं है। छात्रों की इस मांग को शासनस्तर पर भेजा जाए। जिसपर अधिकारियों ने मांग शासनस्तर पर पहुंचाने का आश्वासन दिया है। जुलूस का नेतृत्व प्रियांशु सिंहल ने किया। इस मौके पर आर्यन चौधरी, रजत, अक्षय, राजपाल, चिरायु, भव्य, श्रषभ चौधरी, संजय सिंह, आशीष, मन्नु आदि उपस्थित रहे।