- गंभीर हालत में मौलाना को हापुड़ के निजी अस्तपाल में कराया गया है भर्ती
- आठ महीने से वेतन नहीं देने का आरोप, प्रधानाचार्य, भाई व छात्र नामजद
मोदीनगर
भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव त्योड़ी-13 बिस्वा स्थित मदरसे में बुधवार देर शाम 13 वर्षीय छात्र ने मौलाना का धारदार हथियार से गला रेत दिया। खून से लथपथ हालत में मौलाना को हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सजर्री हुई है। हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। आरोप है कि प्रधानाचार्य के इशारे पर छात्र ने वारदात को अंजाम दिया। वेतन के विवाद में प्रधानाचार्य व मौलाना के बीच तनातनी चल रही थी। पुलिस ने मौलाना के पिता की शिकायत पर प्रधानाचार्य, उसके भाई व छात्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योडी-13 बिस्वा में जामिया इस्लामिया दारूल-लूम मदीनातुल इल्म मदरसा हैं। जहां मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के गांव जौहरा के आस मोहम्मद मौलाना है। वे छात्रों को पढ़ाई कराते हैं। इसी मदरसे में गांव त्योड़ी-13 का ही 13 वर्षीय किशोर कक्षा छह में पढ़ाई करता है। यहां प्रधानाचार्य मुबीन हैं। आरोप है कि पिछले आठ महीने से आस मोहम्मद को वेतन नहीं दिया गया। जिसको लेकर उन्होंने प्रधानाचार्य से शिकायत की। लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। तभी से दोनों के बीच तनातनी चल रही थी। इस बीच बुधवार देर शाम मौलाना मदरसे में सो रहे थे। इस बीच आरोपित 13 वर्षीय छात्र घर से धारदार हथियार लाया और दीवार कूदकर मदरसे में चला गया। वहां कमरे में सो रहे आस मोहम्मद के गले पर आरी से वार कर दिया। मौलाना की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन की। मौलाना के कमरे में खून फैला था। पुलिस ने उस कमरे को सील किया है। वहां सीसीटीवी फुटैज खंगाली। फारेसिंक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। सूचना पर आस मोहम्मद के स्वजन भी हापुड़ पहुंच गए। आस मोहम्मद के पिता मौ. गुलजार ने पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र दिया। जिसमें आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य व उसके भाई के इशारे पर छात्र ने वारदात की है। वह आस मोहम्मद की हत्या के इरादे से आया था। आस मोहम्मद को मृत समझकर आरोपी भाग निकला। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया किआरोपी प्रधानाचार्य मुबीन, उसका भाई आसिफ व छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी छात्र को हिरासत मे लिया गया है आगे की कारवाही चल रही है