मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र के गांव सीकरी खुर्द में युवती से टेलीग्राम पर लिंक भेजकर 4.60 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता गांव सीकरी खुर्द की निशा हैं। उनके मुताबिक, उनके टेलीग्राम पर एक लिंक आया था। लिंक पर क्लिक पर रुपये कमाने का आरोपित ने झांसा दिया। आरोप है कि लिंक पर क्लिंक करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद उनके खाते से अलग-अलग किस्तों में 4.60 लाख रुपये निकल गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
