मोदीनगर

कोतवाली क्षेत्र की फफराना रोड पर सुबह जिम जा रही महिला पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। महिला को गंभीर घायल कर दिया। महिला को सीएचसी मोदीनगर में उपचार के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन दी गई। निवाड़ी रोड स्थित शिवपुरी कालोनी के नरेश कुमार की पत्नी पूनम फफराना रोड एक जिम में व्यायाम करती हैं। सुबह छह बजे वे घर से निकली थी। फफराना रोड पर पहुंचकर जब वे जिम की गली में जाने लगी तो वहां कुत्तों का झुंड था। उनके आते ही कुत्ते भौंकने लगे। इस बीच एक कुत्ते ने उनपर हमला कर दिया। महिला को काटकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने फटकाकर कुत्ते को भगाया। महिला स्वजन संग सीएचसी मोदीनगर पहुंचीं और उपचार कराया। एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा एंटी रेबीज सीरम के लिए उन्होंने जीटीबी गाजियाबाद रेफर किया गया। बता दें कि आवारा पशुओं के आतंक से शहरवासी परेशान हैं। इसको लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *