मोदीनगर
35यूपी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के कैडेट्स ने ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को नगर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली कमान अधिकारी कर्नल पीके सिंह व डॉ.केएन मोदी सांइस एंड कॉमर्स कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. सतीशचंद अग्रवाल के निर्देशन और कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर के नेतृत्व में निकाली गई। प्रधानाचार्य सतीशचंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली कॉलेज से शुरू होकर बस स्टैंड, गुरुद्वारा रोड,सौंदा रोड, राज चौपला स्थित शहीद स्थल पर संपन्न हुई। रैली के दौरान नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और एनसीसी कैडेट्स स्लोगन्स के माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली के दौरान कैडेट्स बैनर, पोस्ट कार्ड ,प्ले कार्ड आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करते नज़र आए। इसके बाद कैडिटस ने शहीद प्रतिमा स्थल पर सफ़ाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। इस अवसर पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अम्बरीश कुमार, शिवानी, दीपांशु सैनी, विजय कुमार, मोहनीश, विजय कुमार, समीर, विपिन, राजकुमार सिंह , संजीव कुमार, गौरव त्यागी, राजीव सिंह ,सूबेदार मेजर परमानंद आदि सहित कई मौजूद रहे।
