मोदीनगर
दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित श्रीशांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दश लक्षण महापर्व के अवसर पर मंगलवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व हर्षोंल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जैन संप्रदाय के लोगों ने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के भगवान शांतिनाथ का जलाभिषेक किया।
कमेटी के अध्यक्ष स्वदेश जैन ने बताया कि अंनत चतुर्दशी पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विधानाचार्य पंडित धरणेनद्र शास्त्री और मेनका जैन एंड पार्टी ने अनंत चतुर्दशी पर्व की पूजा अर्चना के साथ तीन लोकों के 12 मंडल का विधान कार्यक्रम संपन्न कराया। विधानाचार्य ने बताया कि यह विधान जैन धर्म में सबसे बड़ा विधान है। मोदीनगर विधायक डॉ.मंजू शिवाच ने अनंत चतुर्थदशी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे महापर्व हमारी भावी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और सभ्यता की सीख देते हैं। हमें अपने पर्व प्रेमभाव और श्रद्धाभाव के साथ मनाने चाहिए।