• हिंदू संगठनों का हंगामा-हंगामे के दौरान दिल्ली-मेरठ मार्ग पर लगा जाम

मोदीनगर

महाराष्ट्र के पालघर से हज यात्रा पर पैदल सऊदी जा रहे पति पत्नी के साथ चल रहे जुलूस के कारण नगर में तनाव बन गया। थाने पर बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग जमा हो गए और घंटों हंगामा किया। हिन्दू जागरण मंच के पदा​धिकारियों ने आरोप लगाया कि बिना अनुमति के धार्मिक यात्रा और जुलूस निकाला जा रहा है। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत किया और दंपती से पूछताछ के बाद उन्हे गणतव्य के लिए रवाना किया।
महराष्ट्र के पालघर निवासी असीम शेख अपनी पत्नी समा अंसारी के साथ पैदल हज के लिए सऊदी जा रहे है। बीते 25 मार्च ​को उन्होने अपनी यात्रा शुरू की। समा अंसारी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को उनकी पैदल हज यात्रा की जानकारी मिलती है तो जिस शहर में वह पहुंचते तो वहां के लोग उनके साथ चलने लगते है। बुधवार शाम मुरादनगर पार करने के बाद वह मोदीनगर पहुंचे तो कुछ लोग उनके साथ पैदल चलने लगे। हिन्दू जागरण मंच के पदा​धिकारियों ने मुख्य मार्ग पर चल रही दंपती और भीड़ को देखा तो उन्हे रोक कर अनुमति पत्र मांगा। इस बात को लेकर अमीम शेख और सना अंसारी की उनसे बहस हे गई। दोनों पक्षों में तीखी झड़प होने लगी। दोनों पक्षों के लोग एकत्रित होकर थाने पहुंचे गए। हिन्दू जागरण मंच के पदा​धिकारी नीरज शर्मा,पंकज कंसल,विक्रम सिंह,टिंकू चौधरी और सुबोध कुमार आदि समर्थकों के साथ पहुंच गए और हंगामा करने लगे। दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगा। पुलिसकर्मियों ने उन्हे समझाने का प्रयास किया मगर वह शांत नहीं हुए। थाने में तनाव जैसा माहौल बन गया। मामला बढ़ने पर एसीपी ज्ञानप्रकाश राय मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस बल भी वहां बुला लिया गया। भीड़ के कारण दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम की ​स्थिति बन गई। मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

मामले में एसीपी का कहना है कि महाराष्ट्र के पति पत्नी पालघर से साऊदी पैदल यात्रा पर जा रहे थे। उनके साथ कुछ लोग भी पैदल रहे थे। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर लोगों की भीड़ को देखकर दूसरे समुदाय के लोगों ने आप​त्ति जताई। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। छानबीन के बाद दंपती को गणतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। किसी भी पक्ष ने मामले की तहरीर नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *