मोदीनगर
हापुड़ रोड पर खंजरपुर गेट के निकट 31 अगस्त को मिले नरेश के शव की गुत्थी भोजपुर पुलिस ने मंगलवार को सुलझा दी। गाली-गलौज के विरोध में तीन आरोपियों ने नरेश को जमीन पर गिराकर उनके सिर पर ईट से ताबड़तोड़ वार किये। हत्या के बाद आरोपी उनका शव खेत में फेंक आए। पास में ही उसकी बाइक भी छोड़ दी। घटना को हादसा दिखाने की कोशिश की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव पट्टी के मोहित, अमर व रोहित हैं। तीनों आरोपी अमर की बाइक से 27 अगस्त की रात खंजरपुर की तरफ घूम रहे थे। इस बीच उनके पास साथी विजय गौतम की काल आई। उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था। इसलिए मदद के लिए तीनों को सैदपुर रोड पर बुलाया। वहां से तीनों ने विजय को पेट,ोल पंप तक पहुंचाया और बाइक में पेट्रोल डलवाया। थोड़ी ही दूरी पर नरेश बाइक लेकर खड़े थे। जब वहां अमर, मोहित व रोहित पहुंचे तो नरेश ने गाली-गलौज शुरु कर दी। वह तीनों को बाइक चोर बता रहा था। तीनों ने नरेश को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। गाली-गलौज करता रहा। जब नौबत हाथापाई तक पहुंची तो अमर ने नरेश के हाथ और रोहित ने पैर पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद मोहित ने ईट से नरेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिये। मौके पर ही नरेश की माैत हो गई। दो दिन बाद नरेश का शव बरामद हुआ। भाई अजय की शिकायत पर भोजपुर पुलिस ने केस दर्ज किया।