मोदीनगर
खेलो इंडिया के तहत मोदीनगर में सोमवार से अस्मिता वूमेन वेटलिफ्टिंग जोनल लीग प्रतियोगिता की शुरूआत होगी। प्रतियोगिता में 10 प्रदेशों से खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचेगी। तीन स्तर यूथ, जूनियर व सीनियर पर प्रतियोगिता होगी। प्रत्येक स्तर में दस कैटेगरी होगी। सोमवार को शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डा. राजकुमार सांगवान रहेंगे। वेटलिफ्टिंग में देश को रजत पदक दिलाने वाली मीराबाई चानू के आने की भी संभावना है। प्रतियोगिता की जानकारी देने के लिए शनिवार को एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम के कोच विजय शर्मा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान खेल जगत के दिग्गज मौजूद रहेंगे। दस सितंबर से प्रतियोगिता शुरू होगी, जो 13 तक चलेगी। करीब 266 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेगी। इस दौरान वेटलिफ्टिंग एकेडमी का भी शुभारंभ होगा।