मोदीनगर
दिल्ली मेरठ मार्ग पर हरमुखपुुरी गेट के समीप 14 वर्षीय किशोरी से चर्चित छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे तीसरे आरोपी मोनीस उर्फ मोंटी को गिरफ्तार कर लिया। छेड़छाड़ के विरोध में हिन्दू जागरण मंच,भाकियू और जाट समाज समेत कई संगठन आंदोलन कर रहें है। बीते शनिवार को भी मोदीनगर थाने पर हंगामा प्रदर्शन हुआ था। इसके बाद मोदीनगर एसएचओ लाइन हाजिर कर दिए गए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि घटना में फरार चल रहे तीसरे आरोपी मोनिस उर्फ मोन्टी निवासी हरमुखपुरी कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में वसीम और जावेद को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।