मोदीनगर
किशोरी से छेड़छाड़ के चर्चित प्रकरण में शनिवार पूर्वाहन थाने के घेराव के बाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने शनिवार रात मोदीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाषचंद पांडेय का नगर जोन ट्रांसफर कर दिया। उनके स्थान पर ट्रॉनिक सिटी प्रभारी निरीक्षक प्रशांत त्यागी को मोदीनगर का चार्ज दिया गया है। मोदीनगर थाना काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। बीते रक्षाबंधन पर पिता के साथ घर लौट रही कार सवार किशोरी से छेड़छाड़ और पिता से मारपीट के मामले में पुलिस पर आरोपियों से साठगांठ के आरोप लग रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी और एनकांउटर की मांग को लेकर हिन्दू जागरण मंच,भारतीय किसान यूनियन व जाट समाज के लोगों ने शनिवार को थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया था। उधर मोदीनगर विधायक डॉ.मंजू शिवाच भी मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र से मिली थी। पुलिस कमिश्नर ने शनिवार देर रात एसएचओ मोदीनगर सुभाषचंद पांडेय का नगर जोन में ट्रांसफर कर दिया।