मोदीनगर
साइबर बदमाशों ने पुत्र पर किशोरी के साथ गलत कार्य करने का आरोप लगाते हुए उसकी मां से 1.80 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने महिला को पुलिसकर्मी बनकर कॉल की थी। पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
मुलतानीपुरा कॉलोनी निवासी बीना वर्मा के अनुसार, बीते आठ अगस्त को उन्हें एक फोन आया कि उनके पुत्र ने एक किशोरी के साथ गलत कार्य किया है। किशोरी ने इसकी शिकायत थाने में की है। इस बात को सुनकर महिला घबरा गईं और उसने दो बार में कॉलर को 1.80 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पीड़िता ने रुपये ट्रांसफर करने के बाद अपने पुत्र से बातचीत की। पुत्र ने महिला को बताया कि ऐसा कोई मामला उसके साथ नहीं हुआ है। किसी ने भय का माहौल बनाकर रुपये ठग लिए है। इसके बाद महिला ने थाने में पहुंचकर पुलिस से शिकायत की।
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच चल रही है। महिला द्वारा कॉलर का मोबाइल नंबर और बैंक खाते की डिटेल दर्ज रिपोर्ट अंकित कराई गईं है।