मोदीनगर
दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित लक्ष्मी नारायण मोदी मंदिर परिसर में कल सोमवार को राधा कृष्ण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ की गयी । प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मोदी परिवार के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम में भजन गायक चित्र विचित्र महाराज ने राधा कृष्ण की महिमा गाकर लोगों को भावविभोर कर दिया।
मोदी मंदिर के प्रमुख महंत देवेंद्र शास्त्री ने बताया राधा कृष्ण का मंदिर का संकल्प नगर माता दयावती मोदी ने अपने जीवन काल में किया था, जिसके उनके परिवार के लोगों ने पूरा किया है। समारोह में मोदी परिवार के सतीश कुमार मोदी, आभा मोदी, उमेश कुमार मोदी, करण कुमार मोदी, सुरभि मोदी, दिलीप मोदी, चुलबुल मोदी, शालिनी नौपानी, मालविका पोद्दार, आलोक मोदी, अभिषेक मोदी आदि ने प्राण प्रतिष्ठा प्रक्रिया में भाग लिया। कार्यक्रम में नगर के प्रमुख गणमान्य मौजूद रहे।