मोदीनगर
संस्कृत सप्ताह के दूसरे दिन गुरुकुल गिन्नी देवी मोदी संस्कृत विद्यापीठ, गाजियाबाद, मोदीनगर में संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुकुल के छात्र निशांत, कुनाल और विजय के द्वारा गीता के 15वें अध्याय से शुभारंभ किया गया। छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी विद्यार्थियों ने आनंदपूर्वक गीता के श्लोक सुनाये। प्रधानाचार्य ने कहा कि संस्कृत हमारी न केवल रीति रिवाज में अपितु हमारी मूल में स्थित है। जिसमें हमारे सारे ग्रंथ रामायण महाभारत न केवल हमें प्रेरणा देते हैं बल्कि हमारी चारों ओर से रक्षा करते हैं। अंत में संस्कृत में नाटक गीत कथा और संवाद इत्यादि कर संस्कृत सप्ताह के इस दिन को और भी मनोरम बनाया।