मोदीनगर
थाना क्षेत्र की गोविंदपुरी कालोनी में एक्सपायरी मिल्क पाउडर पीने से बच्चे की हालत बिगड़ने का मामला सामने आया है। जब मिल्क पाउडर का डिब्बा लौटाकर बच्चे के पिता ने मेडिकल स्टोर संचालक से शिकायत की तो वह भड़क गया। उसने उन्हें बेरहमी से पीट दिया। मामले में मोदीनगर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गोविंदपुरी स्थित संतपुरा कालोनी के राहुल कोको वकील हैं। वे ग़ाज़ियाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। उनके मुताबिक, दो दिन पहले बिसोखर रोड स्थित गुरुजी मेडिकल स्टोर पर अपने बेटे के लिए मिल्क पाउडर लैक्टोजन खरीदने गए थे। मिल्क पाउडर लेकर वे घर पहुंचे और बेटे को पाउडर दिया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद ही उनके बेटे की तबियत बिगड़ने लगी। वह उल्टी करने लगा। इसके बाद जब राहुल ने मिल्क पाउडर का डिब्बा देखा तो उसकी एक्सपायर डेट निकल चुकी थी। वे तुरंत डिब्बा लेकर मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। एक्सपायर मिल्क पाउडर देने का मेडिकल स्टोर पर आरोप लगाया। इसको लेकर उनके बीच कहासुनी होने लगी। आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक ने उनके साथ मारपीट कर दी। उन्हें बेरहमी से पीटा। आसपास के लोगों ने उन्हें किसी तरह बचाया। मामले में राहुल ने थाने में शिकायत दी।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।