मोदीनगर
रोरी गांव स्थित महाराजा सूरजमल अखाड़े में महाराजा जवाहर सिंह के बलिदान दिवस पर बृहस्पतिवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजकों और पहलवानों ने महाराजा जवाहर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी। मुख्यअतिथि चौधरी सुखपाल सिंह को ग्रामीणों ने फूल मालाओं व श्योराण खाप का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
महाराजा सूरजमल अखाड़े के संचालक व श्योराण खाप के चौधरी बाबा परमेन्द्र आर्य ने बताया कि दंगल मे लडकियों व लडकों दोनो ने कुश्ती में दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में कुल 21 कुश्ती हुई। विजेता पहलवानों को नगद राशि भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पवन चौधरी, ताऊ राजेन्द्र ,दीपक पहलवान,अभीषेक पहलवान, जयप्रकाश, वेदप्रकाश , और दुष्यंत चौधरी सहित कई मौजूद रहे।