मोदीनगर
दिल्ली मेरठ मार्ग पर मोदी इंडस्ट्रीज परिसर में गत्ता बनाने की फैक्ट्री मोदी केसिंग प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी स्थित है। फैक्टरी में एक सौ से अधिक कर्मचारी काम करते है। रविवार को छुट्टी होने के कारण फैक्टरी बंद थी। बताया जा रहा है कि रविवार रात को एक बजे के आसपास अचानक फैक्टरी परिसर में धुआं निकलते हुए गार्ड ने देखा। इसके बाद गार्ड ने इसकी सूचना फैक्टरी अधिकारियों व दमकल विभाग को दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। सूचना पर मोदीनगर ने पहले एक गाड़ी पहुंची ,लेकिन आग पर काबू नहीं किया जा सका। इसके बाद मुरादनगर से भी एक गाड़ी बुलाईगई। आग बुझाने में दिक्कत आने पर दमकल विभाग ने जेसीबी से फैक्टरी की दीवार तोड़ दी गई। इसके बाद आग बुझाने का काम किया गया। दमकल की दोनों गाड़ियों ने सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों को फैक्टरी परिसर से ही अतिरिक्त पानी उपलब्ध करा दिया गया।
एफएसओ अमित कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आ रही है। दमकल कर्मियों ने सात घंटे में आग पर काबू पाया है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।