मोदीनगर
देवेन्द्रपुरी कॉलोनी में गाड़ी में फंसकर टेंट फटने के बाद दबंग ने डोर-टू- डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के चालक की पिटाई कर दी। चालक की पिटाई सफाईकर्मियों में आक्रोश पैदा हो गया। आक्रोशित सफाईकर्मी एकत्रित होकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर उन्होने आंदोलन की चेतावनी दी।
चून्ना भट्टी कॉलोनी निवासी सचिन डोर-टू-डेार कू़ड़ा उठाने वाली गाड़ी पर चालक है। सचिन ने बताया कि सोमवार को वह देवेन्द्रपुरी कॉलोनी में कूड़ा उठाने पहुंचे। कॉलोनी में एक स्थान पर टेंटा लगा हुआ था। टेंट का एक हिस्सा गाड़ी में फंस कर फट गया। टेंट फटने से गुस्साए व्यक्ति ने सचिन को गाली गलौंज करते हुए उनकी पिटाई कर दी। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।