मोदीनगर
नगर की नंदनगरी कॉलोनी में बदमाशों ने एक मकान का ताला तोड़कर बदमाश जेवरात चोरी करके ले गए। पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है। नगर की नंदनगरी कॉलोनी निवासी दीपक कुमार परिवार सहित रहते है। दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार को वह अपने घर का ताला लगाकर बाहर गया था। ताले की चांबी पड़ोसी को देकर गया था। पडोसी ने सूचना दी कि मकान का ताला टूटा पड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो मेन दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। जब अदंर गए तो वहां पर भी दो कमरों का ताला टूटा पड़ा था। दीपक ने बताया कि बदमाश सोने के जेवरात चोरी करके ले गए।