गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने फीस माफी को लेकर अपना धरना २ सितम्बर से तत्काल समय तक जारी रखा छात्रों के माता-पिता ने स्कूलों पर कई आरोप लगाए हैं और स्कूल प्रबंधन के सामने कुछ अपनी मांगे रखी है
1 जिसके अनुसार एक तिमाही फीस जिसमें अप्रैल मई-जून की फीस की माफी की मांग की गई है
2 स्कूल ना खुलने तक फीस का निर्धारण ऑनलाइन क्लास द्वारा दी जा रही है शिक्षा के आधार पर हो
3 छात्रों की बंद की गई ऑनलाइन क्लास को तत्काल प्रभाव से शुरू करवाने की मांग की गई
4 और साथ ही फीस अधिनियम 2018 के अनुसार जिले के सभी निजी स्कूलों की बैलेंस शीट की जांच की जांच की मांग की गई
5 डी. ऍफ़. आर. सी. द्वारा की शिकायतों के निस्तारण की मांग की गयी