Modinagar | शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर क्रमिक अनशन छठे दिन भी जारी रहा दूसरी तरफ तहसील में पहली बार कमेटी के सभी सदस्यों के साथ साथ एसडीएम मोदीनगर एडीएम गाजियाबाद ऋतु सुहास ने तहसील पहुंचकर फाइलों की जांच की वह आश्वासन दिया कि 21 तारीख से पहले जांच की रिपोर्ट बनाकर हम जिला अधिकारी गाजियाबाद के द्वारा रिपोर्ट कस्टोडियन में सबमिट करा देंगे अध्यक्षता एडवोकेट अजय माहेश्वरी ने की व संचालन राहुल गुर्जर व नवीन जैन ने किया अनशन पर बैठने वालों में महेंद्र सिंह गीता देवी सुंदर गुर्जर रामेश्वरी नवाब प्रधान श्रीमती सुरेंद्र सिंह जाटव मीनाक्षी देवी और धर्मेंद्र भारती रहें धरने को शहर के कई संस्थाओं ने समर्थन दिया जिनमें मुख्य रुप से रोटरी क्लब के अध्यक्ष भानु गुप्ता वैसे एडवोकेट अपनी पूरी टीम के साथ अनशन पर अपना समर्थन दिया वह उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल जी ने अपनी पूरी टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया हमें राष्ट्रीय मजदूर सभा मोदी तेल पेंट के अध्यक्ष नरेश शर्मा जी महामंत्री सुशील त्यागी जी ने अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचकर समर्थन किया धरने को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबली गुर्जर अरुण यादव नरेश शर्मा सत्येंद्र गुप्ता डॉ पूनम गर्ग संतोष अग्रवाल सुरेंद्र त्यागी सपा राष्ट्रीय लोक दल के नेता सत्येंद्र तोमर नवाब अली राम दत्त शर्मा जी ममता चौधरी सुधीर त्यागी आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि आंदोलन जारी है और जब तक पेपरों से शत्रु संपत्ति नहीं हटे गा संघर्ष और अनशन लगातार जारी रहेगा आंदोलन का नेतृत्व कर रहें डॉ बबली गुर्जर ने कहा कि अगर प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द से जल्द इसका समाधान नहीं किया तो शत्रु संपत्ति संघर्ष समिति मीटिंग करके आ गए आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी इस अवसर पर जनेश्वर शर्मा सुमित कुमार सचिन मेंबर राहुल वाल्मीकि लेकिन वक्त हरिदत्त कसाना प्रधानाचार्य जगमाल सिंह सत्येंद्र गिरी लीला मीनाक्षी रोशनी महिपाल सिंह प्रमोद गुर्जर गोपाल गोयल बलबीर बढ़ाना सुनील सीकरी आदि रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *