Modinagar। उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया में पेपर लीक से संबंधित समाचार प्रकाशन के बाद बौखलाय प्रशासन द्वारा पत्रकारों पर तालिबानी बर्बरता के साथ की गई कार्रवाही से गुस्साएं पत्रकारों ने भी महामहीम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौपा।
प्रेस क्लब मोदीनगर के तत्वाधान में सोमवार को मोदीनगर के दर्जनों पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट के अंग्रेजी के प्रश्न-पत्र के परीक्षा से पहले जनपद बलिया में लीक होने के मामले में तीन पत्रकारों को समाचार प्रकाशित किए जाने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने को लेकर रोष व्याप्त है। जिससे गुस्साएं पत्रकारों ने महामहीम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम शुभांगी शुक्ला को सौपते हुए मामले की उचित जांच की मांग की है।
बताते चले कि उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट के अंग्रेजी के प्रश्न-पत्र के परीक्षा से पहले लीक होने से संबंधित समाचार प्रकाशित हुआ था। शासन ने बलिया समेत 24 जिलों में परीक्षा स्थगित कर दी थी। खबर से झल्लायें, बलिया प्रशासन ने एक दैनिक समाचार पत्रों से जुड़े संवादाता दिग्विजय सिंह, अजीत ओझा व मनोज गुप्ता की सराहना करने की बजाय उन्ही पर ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि इस पूरे प्रकरण की एक समय सीमा निर्धारित करके उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही की जायें। इस दौरान पत्रकारों में अरूण वर्मा, चन्द्रशेखर, अनवर खान, आकाश चौधरी, योगेश, आकाश शर्मा, संदीप चौहान, राकेश शर्मा, अनिल मित्तल, सुधीर वशिष्ठ, दीपक त्यागी, आकाश चैधरी, बिट्टू शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहें।