Modinagar। चैत्र नवरात्र पर मोदीनगर के गांव सीकरीखुर्द में स्थित महामाया देवी मंदिर परिसर में 2 अप्रैल से शुरू होने वाले देवी मेले को लेकर तैयारियां अपनी चरम सीमा पर है। मंदिर की रंगाई-पुताई व सजावट का कार्य अधिकतर अंतिम चरणों में है, वही इसी बीच इस वर्ष हिन्दूवादी संगठनों से जुड़ें कुछ लोगों ने जंहा दो दिन पहले प्रशासन से मंदिर परिसर में एक विशेष समुदाय के प्रवेश व कई मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौपा था, वही गुरूवार को मंदिर प्रवेश द्वारा पर एक बोर्ड भी लगा दिया गया है, जिस पर एक विशेष समुदाय के मंदिर प्रेवश पर प्रतिबंध की बात लिखी हुई है। निवेदक के रूप में समस्त हिन्दू सगठन लिखा है। इस संबन्ध में जब एसडीएम शुभांगी शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। पुलिस को निर्देंशित किया गया है कि शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाही की जायें। मंदिर परिसर में किसी भी धर्म जाति या समुदाय विशेष का प्रवेश वर्जित नही है।
बताते चले कि ऐसा ही एक बोर्ड जिले में स्थित डासना के काली मन्दिर भी लगा हुआ है। जिसके लिये मन्दिर कमेटी अध्यक्ष को काफी अपवादों का सामना करना पडा था, हालांकि महामाया देवी मंदिर में लगे बोर्ड की खबर पुलिस प्रशासन को नही है। ऐसा बोर्ड महामाया मन्दिर के गेट पर पहली बार देखने को मिला है। इस बोर्ड के लगने के बाद से कई तरह की चर्चा हो रही है। संभावना है कि पुलिस प्रशासन इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाही के मूंड में भी है।