मोदीनगर। योगी सरकार के नवनियुक्त व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभा, मुजफ्फरनगर विधायक कपिल देव अग्रवाल का मोदीनगर आगमन पर भाजपा कार्यकताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
भाजपा नेता स्वदेश जैन के सोना एन्कलेव स्थित फार्म हाऊस पर बुधवार दोपहर पहुंचे व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल का सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर जाते समय कुछ देर के लिए मोदीनगर रुके थे। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि वर्तमान समय मे कौशल विभाग बहुत महत्वपूर्ण विभाग है। विभाग का उद्देश्य जो बच्चे दसवीं तथा बारहवीं पास करने के बाद ड्रॉप आउट हो जाते हैं, ऐसे बच्चों को स्किल्ड डवलपमेंट के माध्यम से ट्रेन्ड करके उनको रोजगार उपलब्ध कराने के साथ आत्म निर्भर बनाना है। राज्य मंत्री ने कहा कि जनता ने उनको भारी मतों से जिताया है। विधायक होने के साथ साथ अब मंत्री का दायित्व मिलने पर उनकी जिम्मेदार और बढ़ जाती है। उन्होंने अपने जोरदार स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, भाजपा नेता सतेंद्र त्यागी, भाजपा किसान नेता देवेंद्र चौधरी, अरुण खन्ना, नीरज माहेश्वरी, विजय बाल्मिकी, अमित तिसवार, सुभाष सांगवान, अमित चौधरी, नगर अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, महेश मित्तल, गीता शर्मा, प्रदीप बोस आदि मौजूद रहे।