Modinagar। एसआरएस कॉलेज गेझा में एनसीसी कैडेट्स को सेना भर्ती प्रक्रिया का अनुभव कराने के लिए एक कृत्रिम भर्ती का आयोजन 72 बटालियन एनसीसी मेरठ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पित्रे की उपस्थिति व मार्गदर्शन में किया गया। इस कृत्रिम भर्ती प्रक्रिया में एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कृत्रिम भर्ती के प्रक्रिया के लिए एनसीसी कैडेट्स का अलग-अलग समूह में फिजिकल टेस्ट हुआ। जिसमें 1600 मीटर की दौड़, बीम पुल अप 9 फुट, गड्ढा कूद तथा छात्रों के डॉक्यूमेंटेशन व हाइट चेस्ट की माप के अनुसार सोल्जर जीडी क्लर्क व पुलिस कांस्टेबल की कैटेगरी में डिवाइड कर अलग-अलग लिखित परीक्षा कराई गई। फिजिकल टेस्ट व लिखित परीक्षा के बाद कर्नल पित्रे ने प्रतिभागी कैडेट्स से बात की जिसमें युवति एनसीसी कैडेट्स ने भर्ती की तैयारी को लेकर अपनी समस्या बताई। युवति एनसीसी कैडेट्स ने बताया कि गांव में फिजिकल की तैयारी करने के लिए माहौल व साधन उपलब्ध ना होने की समस्या है। समस्याओं के समाधान के लिए बैठक आहूत की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि एसआरएस कॉलेज गेझा में भर्ती के लिए तैयारी कराने हेतु आवश्यक साधन उपलब्ध है व छात्र-छात्राओं को कॉलेज प्रांगण में ही फिजिकल व लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। अब एसआरएस कॉलेज गेझा में सेना व पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल व लिखित परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी तथा तैयारी करने वाले छात्रों को समय-समय पर सेना अधिकारियों से मार्गदर्शन मिलता रहेगा।