Modinagar तीन बदमाशों ने हथियारों से आतंकित कर एक निजी फाईनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 63 सौ रुपये व अन्य सामान लूट लिया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
जिला मेरठ के थाना जानी के गांव कुराली निवासी मनोज कुमार मोदीनगर स्थित उज्जीवन स्माॅल फाईनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट काम करता है। मनोज गांव गांव जाकर लोन की किस्त एकत्र करता है। वह मानवतापुरी व गोविन्दपुरी कॉलोनी से कलेक्शन करने के बाद गांव सारा जा रहा था। जब वह मोदीनगर सारा मार्ग पर आम के बाग के पास पहुंचा तो तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और हथियारों से आतंकित कर उससे कैश से भरा बैंग लूट लिया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मनोज को मारपीट कर घायल कर दिया। बाइक स्टार्ट नहीं होने पर बदमाश बाइक की चांबी लेकर फरार हो गए। किसी तरह मनोज पहले अपनी कंपनी पहुंचा और उसने घटना की जानकारी दी। इसके बाद निवाड़ी थाने में तहरीर दी। निवाड़ी पुलिस ने चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की बात कहकर पीड़ित को टरका दिया।