Modinagar एक युवक ने जमीनी विवाद के चलते अपनी मां को जान से मारने की धमकी दी। इससे गुस्साई मां ने पुत्र के विरुद्ध पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला थानान्तर्गत गांव के सीकरी खुर्द निवासी केला देवी से जुड़ा है। केला देवी ने सीओ सुनील कुमार सिंह को दी तहरीर में कहा है कि उसके दो पुत्र सुधीर व मोनू है। आरोप है कि सुधीर कोई काम नहीं करता है। सुधीर ने उसके खेत की जमीन बिना माँ व अपने छोटे भाई की बिना सहमति के फर्जी तरीके से अपनी पत्नी को दान के रूप में नाम कर दी, और अब वह जमीन किसी और को बेचने की फिराक में लगा हुआ है। जब इस मामले की जानकारी मां केला देवी को मिली और उन्होंने सुधीर से बात की तो वह आग बबुला हो गया और अपनी मां केला देवी व छोटे भाई मोनू के साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर धमकी दी, कि अगर काम में दखल दिया तो अंजाम भुगतना होगा। पुत्र की धमकियों से भयभीत केला देवी ने सीओ सुनील कुमार को दी तहरीर में आरोपी पुत्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *