Ghaziabad इंदिरापुरम से सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसमें मामूली कहासुनी में एक शख्स ने पड़ोसी पर कैंची से जानलेवा हमला कर दिया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में कहासुनी के दौरान झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले आरोपी छत्रपाल ने पड़ोसी मुस्तकीम पर कैंची से हमला कर दिया। घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि घटना शक्ति खंड-4 की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।