Modinagar परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्या सागर महाराज आचार्य श्री 108 ज्ञान भूषण महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं 105 ज्ञान गंगा माता जी के सानिध्य में श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन तेल मिल मोदीनगर तत्वावधान में रविवार को नगर में भव्य वार्षिक पालिका यात्रा पालकी यात्रा निकाली गई। जिसमें जैन समाज के साथ साथ नगर के गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में शरीक हुईं विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने कहा कि वर्तमान समय में भगवान महावीर के आदर्शों पर चलकर ही मन की शांति संभव है। उन्होंने जैन समाज के संस्कारों की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। संस्था के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता स्वदेश जैन ने विधायक व आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर द्वारा नगर में वार्षिक पालिका यात्रा निकाली गई। पालिका यात्रा मंदिर से शुरु होकर मोदी मंदिर तक पहुंची और उसके बाद उसी मार्ग से वापस मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। पालिका यात्रा में शामिल बैंड बाजे धार्मिक धुन बजाते चल रहे थे। इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष स्वदैश जैन, संस्थापक प्रेम चंद जैन, संरक्षक मदनलाल जैन, सुशील जैन, संजय जैन, संदीप जैन, जयंती प्रसाद जैन, विनय जैन, महेश चंद जैन, सुशील जैन, राजेंद्र जैन, सतीश चंद जैन, विपिन जैन, अजय जैन, मनीष जैन, संजय जैन, अतुल जैन, प्रमोद जैन व नीरज जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *