Modinagar विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर एनवायरमेंट क्लब गाजियाबाद की ओर से चलाए जा रहे- कहां गई मेरे आंगन की गौरैया, अभियान के तहत गौरैया सखी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्लब टीम ने कॉलोनी में गौरैया बचाओ सप्ताह को मनाते हुए एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें महिलाओं को निःशुल्क मिट्टी के सकोरे वितरित किए गए। टीम समन्वयक आकाश आर्य ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी के साथ पक्षियों के लिए पीने के पानी की समस्या भी बढ़ जाती है। बर्तमान में उपस्थितजनों को मिट्टी के सकोरे वितरित किए गयें। सीख दी कि इनमें आपको सुबह-शाम पानी रखना है, और संभव हो सकें तो किसी पुराने गत्ते के डिब्बे को अपने घर में सुरक्षित स्थान पर लगाएं, ताकि गौरैया उसमें अपना घर बनाकर परिवार बढ़ा सके। कार्यक्रम संयोजक विशाल राजपूत ने सभी को अभियान व कार्यक्रम के संबधं में विस्तार से जानकारी दी। क्लब टीम ने संयुक्त रूप से महिलाओं को सकोरे वितरित किए और उन्हें गौरैया सखी का बैच लगाया। क्लब ने गौरैया सखियों को गौरैया के संरक्षण हेतु कार्य करने का संकल्प दिलाया। गौरैया सखी ने अपने आसपास भी यह संदेश पहुंचाने का आश्वासन क्लब को दिया। कॉलोनी की राधा, हेमलता, कमला ठाकुर, रेखा, मीना, सीमा, मिनाक्षी, किरण, विमलेश व अन्य महिलाओं को गौरैया सखी नियुक्त किया गया। इस दौरान हिमांशु आर्य, मयंक, वन्दना त्यागी, अरूण, अमन, सोनू, विशाल राजपूत, निखिल, आकाश आर्य, कैलाश चंद्र, विशाल गर्ग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *