आज मंत्रीपद की शपथ लेने वालों में हरपाल चीमा, गुरमीत सिंह मीत हेयर, डॉ. विजय सिंगला, डॉ. बलजीत कौर, हरभजन सिंह ETO, लालचंद कटारू चक्क, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्मशंकर जिंपा और हरजोत सिंह बैंस शामिल हैं। इनमें हरपाल चीमा दिड़बा और मीत हेयर बरनाला से दूसरी बार चुनकर आए हैं। बाकी सभी पहली बार चुनाव जीतकर ही मंत्री बन रहे हैं।

क्षेत्र के लिहाज से मंत्री
आम आदमी पार्टी ने मालवा पर पूरा फोकस किया है। यहां से CM भगवंत मान के अलावा दिड़बा से हरपाल चीमा, बरनाला से मीत हेयर, मानसा से डॉ. विजय सिंगला, मलोट से डॉ. बलजीत कौर, श्री आनंदपुर साहिब से हरजोत बैंस मंत्री बन रहे हैं। माझा एरिया में अजनाला से कुलदीप धालीवाल, जंडियाला से हरभजन सिंह ETO, पट्‌टी से लालचंद भुल्लर और भोआ से लालचंद कटारूचक्क को मंत्री बनाया गया है। दोआबा में सिर्फ होशियारपुर से ब्रह्मशंकर जिंपा को मंत्री बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *