साहिबाबाद। सिंगापुर की गोल्ड मार्केट में पैसा कमाने का झांसा देकर भोपुरा के साफ्टवेयर इंजीनियर मुकेश गंगवार से शातिरों ने 5.10 लाख रुपये की ठगी कर ली। 15 दिन के अंदर पैसा ना आने पर उन्हें ठगी का पता चला। आरोप है कि नवंबर माह में ठगी होने के बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दी थी, उसकी अभी तक टीला मोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पीड़ित को लगातार कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है।
मुकेश ने बताया कि नवंबर माह में उन्हें सोशल मीडिया पर शातिरों से सिंगापुर की गोल्ड मार्केट में पैसा लगाने पर दो गुना कमाने का झांसा दिया। इसके बाद शातिरों ने पहले उनसे 10 हजार लेकर एक अकाउंट तैयार किया। उसके बाद उनके नाम का अकाउंट दिखाकर उसमें ट्रेडिंग बिजनेस की कई प्रक्रियाएं करनी शुरू कर दी। इससे उन्हें विश्वास बढ़ गया और कुछ समय बाद शातिरों ने उनसे और पैसा लगाने के लिए कहा, तो इंजीनियर ने पांच लाख रुपये की रकम लगा दी। आरोप है कि बड़ी रकम लगाने के बाद अचानक उनका अकाउंट बंद कर दिया गया। कई दिनों तक मुकेश शातिरों से संपर्क करने का प्रयास करते रहे, लेकिन कोई बात न होने पर उन्हें खुद के साथ ठगी होने का पता चला। ठगी के बाद इंजीनियर ने साइबर सेल को शिकायत दर्ज कराई थी। अब उनका आरोप है कि इतने दिनों बाद भी टीला मोड़ थाने में मुकदमा नहीं लिखा गया है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य आला अधिकारियों से रिपोर्ट दर्ज कराकर शातिर ठग को पकड़ने की गुहार लगाई है।
एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि साइबर सेल द्वारा जांच की जा रही है। उसकी रिपोर्ट थाने भेजकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शातिर के बारे में सुराग मिला है, जल्द आरोपी को पकड़ा जाएगा।