Modinagar एक गारमेंटस की दुकान का ताला तोड़कर बदमाश लाखों रुपये का सामान चोरी करके ले गए। पीड़ित दुकानदार ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव बेगमाबाद निवासी निखिल कुमार सौंदा रोड मार्केट में गारमेंटस की दुकान करते है। मंगलवार सुबह जब निखिल अपनी दुकान पर पहुंचा तो शटर का ताला टूटा देखकर हक्का बक्का रह गया। निखिल ने बताया कि सोमवार रात नौ बजे के आसपास वह दुकान बंद करकें गया था। बदमाशों ने देर रात दुकान का ताला तोड़कर गल्ले के अंदर रखी नकदी व कपडे चोरी कर ले गए। उन्होने बताया कि बदमाश तीन लाख से अधिक के कपड़ें चोरी करके ले गए है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी अनीता सिंह चौहान ने बताया कि मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा