Modinagar करीब चार माह पूर्व लापता हुई एक युवती को सोमवार की सुबह पुलिस ने बरामद कर लिया है। युवती को पड़ोसी युवक अपहरण करके ले गया गया था। मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताते चले कि नगर की एक कॉलोनी से चार माह पूर्व एक युवती लापता हो गई थी। परिजनों ने एक युवक पर अपहरण की आशंका जताते हुए थानेे में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरु कर दी। थानाप्रभारी ने बताया कि सोमवार को सूचना के आधार पर पुलिस ने गाजियाबाद से युवती को बरामद कर लिया है। युवती का मेड़िकल परीक्षण करा लिया गया है। मजिस्ट्रैट के बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाने की बात कही गई है।
