Modinagar होली व शब ए बारात को लेकर थाना भोजपुर में उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला की अध्यक्षता में एक शांति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान व संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक ली गयी। जिसमें आगामी होली व शब-ए-बारात त्योहारों को सौहार्द पूर्वक व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने लोगों से अपील की। बैठक में मौजूद लोगों ने एसडीएम को विश्वास दिलाया कि दोनों त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाएंगे।