Modinagar विधान सभा मोदीनगर से जीत हार के लगाये गये कयास सब बेमानी साबित हुए। लोगों ने जाति, धर्म, विकास व संप्रदाय से ऊपर उठकर वोट किया। यंहा से गठबंधन प्रत्याशी सुदेश शर्मा के जीतने के कयास लगायें जा रहे थे, लकिन ईवीएम ने सबके कयास धराशायी कर दिए।
वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में डाॅ0 मंजू शिवाच को 10,8,631 वोट मिले थे, उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी बहाव चौधरी को करीब 66,582 वोटों से शिक्सत देने का काम किया था। इस बार डाॅ0 शिवाच ने वर्ष 2017 से भी अधिक वोट प्राप्त कर अपना जलबा कायम रखा और उन्होंने 1,12,859 वोट हासिल कर अपने प्रतिबंद्वी सुदेश शर्मा को 34,595 वोटों से हराने का काम किया।
2022 में डाॅ0 मंजू शिवाच का बढ़ा वोट बैंक
विपक्षियों द्वारा डाॅ0 मंजू शिवाच के विरोध में तरह- तरह की अफवाह फैलाई जा रही थी, लेकिन इस बार उन्होंने अपने पिछले रिकाॅर्ड को भी तोडते हुऐ पहले से अधिक वोट प्राप्त कर साबित कर दिया है। वर्ष 2017 में डाॅ0 शिवाच को 10,8,631 वोट मिले थे और इस बार 1,12,859 वोट हासिल किए। जिससे साबित होता है कि उनका प्रदर्शन बेहतर रहा व योगी के नाम पर उन्हें जमकर वोट मिला। योगी की बयार क्या वही सब कुछ धरा रह गया। गठबंधन प्रत्याशी सुदेश शर्मा के समर्थक जंहा अपनी जीत का दम भर रहे थे, वही कयास लगा रहे थे, कि अगर हार जीत भी हुई तो दो चार हजार वोट की ही होगी, लेकिन यंहा तो सारे समीकरण ही धराशायी होकर रहे गये।