Modionagar 2014 से प्रदेश की राजनीति में चल रही योगी आदित्यनाथ व भगवान राम की लहर थमती दिखाई नही दी। पूरे प्रदेश में रिकाॅर्ड जीत हासिल करने के साथ ही मोदीनगर विधानसभा सीट से भी भाजपा प्रत्याशी ड़ाॅ0 मंजू शिवाच ने 1,12,859 वोटों से पुनः रिकार्ड जीत हासिल करते हुए गठबंधन प्रत्याशी पं0 सुदेश शर्मा को 34,595 वोटों से करारी शिकस्त दी। योगी लहर पर सवार डॅा0 शिवाच ने सभी अनुमानों को झुठलाते हुए प्रचंड जनादेश हासिल करते हुए गठबंधन प्रत्याशी पं0 सुदेश शर्मा को भारी मतों से हराया। अंतिम जनगणना होने के साथ ही डाॅ0 मंजू शिवाच के खेमे मे जश्न शुरू हो गया है। भाजपा समर्थकों ने डाॅ0 मंजू शिवाच की जीत को पार्टी के नाम और मोदी व योगी के काम की जीत बताते हुए एक दूसरे को जीत की मुबारकबाद दी। मतगणना के शुरूआती चरणों में डाॅ0 शिवाच ने एक बार बढ़त बनानी शुरू की तो दूसरे किसी भी प्रत्याशी के लिए बढ़त को काटना असंभव हो गया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के चुनावों में इस बार जिस तरह से योगी व मोदी के नाम की सुनामी चली है, लोगों ने प्रत्याशियो के नाम और पहचान व काम को भी पीछे छोडते हुए योगी के नाम पर मुहर लगाई है। मोदीनगर विधानसभा सीट से विपक्षी गठबंधन प्रत्याशी पं0 सुदेश शर्मा को 78,266 मतों पर ही संतोष करना पडा। इसके अलावा बाकी प्रत्याशी अपनी जमानत तक नही बचा पाये।
डाॅ0 शिवॉच की जीत की खबर मिलते ही भाजपा के समर्थकों ने मिठाईयां बांटकर बधाई दी। भाजपा कार्यालय के सामने एक साथ होली और दिवाली का नजारा दिखाई दिया। अपने समर्थकों को धन्यवाद देते हुए डाॅ0 शिवॉच ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त गुंडाराज, भ्रष्टाचार, धर्म और राजनीति के खिलाफ मोदी व योगी के विकास के नाम पर जनादेश दिया। आने वाले 5 वर्षां में पूरे देश के साथ ही प्रदेश भी विकास के पथ पर आगे बढेगा। रूके हुए काम पूरे होंगे प्रदेश के युवाओं को रोजगार महिलाओं को सुरक्षा और सुशासन के देने के सभी वादे पूरे किए जाएंगे।
एक साथ दिखा होली दिवाली का नजारा
प्रशासन द्वारा विजयी जुलूस पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी मंजू शिवॉच के समर्थकों ने विजय जुलूस निकाल अपनी खुशी का इजहार किया। ढ़ोल नगाडों के ताल पर भाजपा के समर्थकों ने ठुमके लगाऐ और एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाया साथ जमकर आतिशबाजी भी की। जीत की मस्ती में सराबोर भाजपा के समर्थकों ने एक साथ होली और दिवाली मनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *