Modinagar गिन्नी देवी मोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा पत्रकारिता के सामान्य सिद्धांत पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा ने कहा कि हमें पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों, भारत में पत्रकारिता, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका आदि से संबंधित बारीकियों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 नेहा शर्मा ने किया। अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्या प्रो0 वन्दना शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता वर्तमान समय में जीवन का एक महत्वपूर्ण पक्ष है, जिसमें छात्रायें अपना सर्वांगीण विकास कर सकती हैं। कार्यक्रम में नूतन सिंह, ऋषिका पांडेय, खुशबू, प्रेरणा व स्वीटी भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने मे निशी, बुलबुल, सिमरन, हिमांशी, शिवानी, आकांक्षा आदि छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।