Modinagar ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह द्वारा ब्लाक के गांव भोजपुर के स्वास्थ्य केंद्र में आईएमआई के चतुर्थ चरण का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों को पूर्ण प्रति रक्षित किया जाएगा। यह कार्यक्रम तीन चरणों में चलाया जाएगा। 7 मार्च 4 अप्रैल व 2 मई को क्रमशः चलेगा।
बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाना है, जैसे गलघोटू, काली खांसी, पीलिया, अमोनिया, खसरा और रूबेला डिप्थीरिया, पोलियो आदि बीमारियों से बचाव के लिए अभियान चलाया गया है। ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुचेता सिंह ने चिकित्सक को भगवान का दर्जा बताया व कोरोना काल में सभी डॉक्टरों, एएनएम व स्टाफ के द्वारा कोविड के बचाव कार्यो में किये गये कार्याें के लिये आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीरज कुमार, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक रियासत अली, भोजपुर की एएनएम व आशा उपस्थित रहीं।
