Modinagar उत्थान फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन गिन्नी देवी पीजी कॉलेज में किया। कार्यक्रम में 200 बालिकाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ फाउंडेशन की संस्थापक सचिव डॉ0 सोनिका जैन, नगर प्रभारी प्रियालता शर्मा व कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो0 वन्दना शर्मा ने सयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ0 कविता शर्मा व डॉ0 पराग शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहें। उन्होने उपस्थित शिक्षको और विद्यार्थियों को शारीरिक साफ सफाई और माहवारी के समय होने वाली तकलीफ और सावधानियों की भी जानकारी दी। साथ ही साथ डॉ0 पराग ने छात्राओं को खुद पर विश्वास रखने का बहुत ही अच्छे तरीके से प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन पर सभी बालिकाओं को सेनिट्री नेप्किन निःशुल्क वितरित किया गया। इस दौरान डॉ0 सारिका गर्ग, डॉ0 रिषिका पांडेए, नूतन सिंह, रुचि गुप्ता, पारुल मित्तल, ज्योति रानी आदि का सहयोग महत्वूपर्ण रहा।
