Disha Bhoomi

8 मार्च को हुई महत्वपूर्ण घटनाएं

1534 गुजरात के बहादुर शाह ने चित्तौढ़गढ़ को लूटा.
1702 इंग्लैंड के राजा विलियम तृतीय की मौत के बाद महारानी ऐनी ने सत्ता संभाली.
1907 ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स ने महिलाओं के मताधिकार से संबंधित विधेयक को ठुकरा दिया.
1908 काम के लिए बेहतर वेतन, कम घंटे और वोट देने का अधिकार को लेकर न्यूयॉर्क में कई महिलाओं ने एक रैली में हिस्सा लिया.
1909 अमेरिकी सोशलिस्ट पार्टी ने पहली बार राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया था.
1910 कोपनहेगेन (डेनमार्क) में हुए महिलाओं के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तय करने का प्रस्ताव रखा.
1911 यूरोप में पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया.
1921 स्पेन की राजधानी मैड्रिड में पार्लियामेंट से बाहर निकलते वक्त राष्ट्रपति एडवर्डो दातो की हत्या.
1930 महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू किया.
1942 द्वितीय विश्व शुद्ध के दौरान जापानी सेना ने वर्मा के रंगून पर कब्जा किया.
1948 एअर इंडिया इंटरनेशनल की स्थापना.

8 मार्च को जन्मे महत्वपूर्ण महान व्यक्ति-

1864 प्रसिद्ध मराठी लेखक हरी नारायण आप्टे का जन्म.
1889 भारतीय राजनीतिज्ञ और ब्रिटिश भारत के उड़ीसा प्रान्त के मुख्यमंत्री विश्वनाथ दास का जन्म.
1897 भारतीय कलाकार दामेर्ला रामाराव का जन्म.
1921 प्रसिद्ध फिल्म गीतकार साहिर लुधियानवी का जन्म हुआ.
1953 राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्म.
1975 भारतीय अभिनेता फ़रदीन ख़ान का जन्म हुआ.

8 मार्च को हुए महान व्यक्तियों के निधन-

1535 मेवाड़ की रानी रानी कर्णावती का निधन.
1957 भारत के प्रसिद्ध राष्ट्रीय नेता बाल गंगाधर खेर का निधन.
2015 आउटलुक के संस्थापक एवं प्रसिद्ध पत्रकार विनोद मेहता का निधन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *