Modinagar टयूबवैल से चोरी करने वाले गिरोह के भोजपुर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है।
थाना प्रभारी मुनेश सिंह ने बताया कि शनिवार रात को सूचना मिली कि टयूबवैल से विधुत मोटर चोरी करने वाले गिरोह के दो चोर गांव फजलगढ में किसी वारदात को करने के इरादे से घूम रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव फजलगढ के जंगल में चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी बीच एक टयूवबैल पर दो युवक दिखाई दिए, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने काफी दूर तक पीछा कर चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम राजू व सईद निवासी गांव फजलगढ बताया है। पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह मजदूरी करने के बहाने में दिन में चोरी करके रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते है। पकड़े गए चोर अब तक दो दर्जन से अधिक टयूबवैलों से मोटर चोरी कर चुके है।