Modinagar ओवरलोड गन्ना लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राला के निकलने के विरोध में बुधवार को गांव पूठरी के लोगों ने प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राला में पांच सौ कुंतल से अधिक गन्ना भरकर गांव के बीच रास्ते से निकलते है। कई बार हादसे हो चुके है।
बताते चले कि गांव भनेड़ा, नगला आक्खू सहित अन्य गांवों में शुगर मिल के गन्ना सेंटर है। सेंटर से ट्रैक्टर ट्राला व ट्रक में गन्ना भरकर शुगर मिल तक पहुंचाया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राला में ओवरलोड गन्ना भरकर ले जाया जाता है। गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राला मकानों से टकराते है। बुधवार सुबह जैसे ही एक गन्ना लेकर ट्राला आ रहा था, इसी बीच ग्राम प्रधान राकेश चैधरी व अन्य ग्रामीणों ने उसे रोक लिया और जमकर हंगामा किया। ग्रामीण जितेन्द्र शर्मा उर्फ भूरू ने बताया कि ओवरलोड गन्ने से भरे ट्राला से कई बार हादसे हो चुके है। कई बार पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से इस पर रोक लगाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शायद प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के अंदर ओवरलोड वाहनों पर रोक नहीं लगी, तो पूठरी मार्ग से गुजरने वाले सभी गन्ने से भरे वाहनों को रोक दिया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चालक को हिदायत दी गई है कि ओवरलोड वाहन सड़क पर ना चलाए।