Modinagar महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ से रौनक दिखने लगी है। पूजा के सामान के साथ व्रत की लिए तैयार होने वाले खाद्य पदार्थ के लिए सिंघाड़ी का आटा व गुड़ सहित कई चीजे इस बार महंगी बिक रही हैं। होली पर्व के लिए पापड़, चिप्स बनाने के लिए भी सामान की खरीदारी की जमकर हो रही है।
महाशिवरात्रि पर जमकर की खरीदारी
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंगलवार को बाजारों में जमकर रौनक देखने को मिली। इसके लिए बाजार में मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के बाबजूद भीड़ रही। किराने से लेकर पूजा-अर्चना के सामान की दुकानों पर खरीदारी की जा रही थी।
महाशिवरात्रि के दिन श्रृद्धालुओं द्वारा उपवास रखकर पूजा-अर्चना की जाती है। इसमें सामग्री, हर-हर महादेव लिखीं पट्टिका, धूपबत्ती, अगरबत्ती सहित अन्य सामान की खरीदारी दो दिनों से जारी है। सजावट का सामान भी बाजारों की दुकानों में खूब बिक रहा है। ग्राहकों के चलते गोविन्दपुरी बाजार, अपर बाजार, गुरूद्वारा रोड, फफराना रोड, तिबड़ा रोड मुख्य मार्ग सहित कई बाजारों में रौनक दिखी गई।
80 रुपये के भाव बिकी सिंघाड़ी
महाशिवरात्रि पर उपवास के बाद अलग से खाद्य सामग्री तैयार की जाती है। इसके लिए कूटू का आटा, गुड़, सिंघाड़ी, रिफाइंड, सरसों का तेल तेल की जरूरत पड़ती है। इसकी खरीदारी दुकानों पर रविवार को भी हुई। बाजारों में काफी भीड़ थी। होली का पर्व में भले ही समय हो इसके लिए गुजिया, पापड़, चिप्स व अन्य सामान की खरीदारी जमकर की गई। पिछले साल के अपेक्षा सभी वस्तुएं महंगी बिकी।
सामानः पहले कीमत किलोग्राम में, अब कीमत
कूटू का आटाः 100- 120
सघाड़ीः 160-180
गुड़ः 45- 35
रिफाइंडः 155-175
सरसों का तेलः 150-170
इनका कहना है
दुकानदार गमित अग्रवाल का कहना है कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर दुकानों पर पूजा की सामग्री के साथ उपवास वाले सामान की भी बिक्री हो रही है। इस बार सिंघाड़ी व कूटू का आटा बीस रुपये महंगा हो गया है।
दुकानदार मुकेश गोयल कहते है कि पर्वों को लेकर बाजार में खरीदारी बढ़ गई है। महाशिवरात्रि पर उपवास का सामान व होली के लिए पापड़, चिप्स बनाने के लिए सरसों का तेल, रिफाइंड, मैदा, गुड़ अन्य सामान की खरीदारी हो रही है।