मोदीनगर। रविवार दोपहर को कार सवार लोगों ने बाइक पर जा रहे भाईयों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड निवासी सोनू कुमार अपने भाई अभिषेक के साथ बाइक से रविवार दोपहर को मोदीनगर से किसी काम से आ रहे थे। जब वह मोदीनगर हापुड मार्ग पर गांव खंजरपुर गेट के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में साइड मार दी। साइड लगते ही बाइक सवार नीचे गिर गई। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी कि कार सवार पांच युवकों ने सोने व उसके भाई अभिषेक के साथ मारपीट कर दी। मारपीट करने के बाद कार सवार युवक फरार हो गए। पीड़ित ने मोदीपोन पुलिस चैकी पर इसकी सूचना दी है। पुलिस ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।